हरिद्वार: मिस्सरपुर में घर के अंदर बेड में छुपा बैठा अजगर, वन विभाग ने किया पकड़
मानसून सीजन खत्म होने के बाद भी जहरीले जीवों का निकलना जारी है। रविवार दोपहर 3 बजे मिस्सरपुर में घर के अंदर बेड में अजगर छुपा हुआ था। घबराए लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर वन विभाग की स्नैक रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू किया है। वन विभाग के अनुसार सर्दी बढ़ने के साथ ही सांपों का निकलना कम हो जाएगा और लोग एहतियात बरतें।