सुमेरपुर: सलोदरिया में हुई फायरिंग के मामले में रिवाल्वर सप्लाई करने वाले को पुलिस ने धर दबोचा, पूछताछ जारी
Sumerpur, Pali | Oct 9, 2025 सलोदरिया में हुई फायरिंग के मामले में सदर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए रिवाल्वर सप्लायर करने वाले आरोपी रोशन परमार को किया गिरफ्तार,सदर थाना अधिकारी भगाराम मीणा ने गुरुवार रात 8: बजे जानकारी देते हुए बताएं कि पाली एसपी आदर्श सिंधु के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए रिवाल्वर सप्लाई करने वाले आरोपी भारुंदा निवासी को किया गिरफ्तार और भी राज खुलने की सम्भावना।