करेरा: ग्राम काली पहाड़ी से करेरा थाना पुलिस ने 2 साल पुराने स्थायी गिरफ्तारी वारंटी को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में करेरा थाना प्रभारी विनोद छावई के नेतृत्व में 2 वर्ष पुराने एक्सीडेंट मामले में स्थाई गिरफ्तारी वारंटी कदम सिंह यादव उम्र 32 साल को उसके गांव ग्राम काली पहाङी से बीते दिन दोपहर में 2:00 के आसपास गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी वारंटी पर 2 वर्ष पुराना चेक बाउंस का मामला भी दर्ज था।