नागौद: कब्रिस्तान में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की मांग, मुस्लिम समाज के युवाओं ने नागौद थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
Nagod, Satna | Dec 1, 2025 कब्रिस्तान नागौद में बैठ शराब पीने वाले सरारती तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने मुस्लिम समाज के युवाओ ने नागौद थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन।नागौद शहर स्थित कब्रिस्तान में अज्ञात शराररती तत्वों के द्वारा कब्रिस्तान में बैठ शराब विगत कुछ दिनों से पी जा रही है।जिस बात से नाराज मुस्लिम समाज के युवाओ ने गस्त लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।