बिसवां: बिसवां नहर में वन विभाग ने पकड़ा विशाल घड़ियाल
बिसवां क्षेत्र के चंदन महमूदपुर गांव के पास बिसवां नहर में गुरुवार को एक विशाल घड़ियाल पकड़ा गया। ग्रामीणों द्वारा नहर में बड़े घड़ियाल के देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर अहमद कमाल सिद्दीकी के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर आदित्य सिंह चौहान, अनिरुद्ध वर्मा और नरेंद्र यादव सहित वनकर्मियों ने घड़ियाल को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा।