मुज़फ्फरनगर: मेरठ के कपसाड़ में दलित युवती का अपहरण, मां की हत्या से गांव में तनाव, दीपक सोम का आरोप- राजनीतिक पार्टियां लाशों पर राजनीति कर रही हैं
जनपद मेरठ के कपसाड़ गांव में दलित युवती के अपहरण और विरोध करने पर उसकी मां की हत्या का मामला चर्चा में है। भारतीय किसान यूनियन सेवक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सोम ने इसे दुखद बताते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को राजनीति से बचना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपहृत युवती की सुरक्षित बरामदगी और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।