खलीलाबाद: डीएम के निर्देश पर मोहिउद्दीनपुर में SIR फॉर्म भरने में आई तेजी, जारी है अभियान
जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर SIR फॉर्म डिजिटल करने की समय-सीमा नज़दीक आते ही अभियान तेज हो गया है। मंगलवार सुबह 10 बजे से मोहिउद्दीनपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय में BLO और हेडमास्टर की निगरानी में मतदाताओं के SIR फॉर्म तेजी से भरे जा रहे हैं। हेडमास्टर ने बताया कि समय सीमा को देखते हुए गति बढ़ाना जरूरी है, ताकि कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रह जाए।