बालाघाट: जिला पंचायत प्रतिनिधि ने रॉयल्टी घटाने व अवैध खनन पर रोक की मांग को लेकर स्थानीय सर्किट हाउस में की वार्ता
सर्किट हाउस में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे जिला पंचायत प्रतिनिधि मुकेश माहुले ने प्रेस वार्ता कर रेत की रॉयल्टी कम करने, अवैध खनन पर रोक लगाने और किसानों-मजदूरों की समस्याओं पर सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि जिले में रेत, भू और शराब माफिया को संरक्षण मिला है, जिससे गरीबों का शोषण हो रहा है। रेत की रॉयल्टी के नाम पर जिले में लूट मचा रखी है।