रामानुजनगर: पंडो जनजाति के घरों में अब भी अंधेरा, खंभे लगे लेकिन तार गायब, सरकारी लापरवाही से 11 परिवारों की जिंदगी मुश्किल
पंडो जनजाति के घरों में अब भी अंधेरा: खंभे लगे, तार गायब, सरकारी लापरवाही से 11 परिवारों की जिंदगी मुश्किल रामानुजनगर शनिवार दोपहर 3 बजे विकास की चकाचौंध में चमकते शहरों से दूर, जिले के प्रेमनगर ब्लॉक में धनुहारपारा मोहल्ले के पंडो जनजाति के लोग आज भी उस अंधेरे में जीने को मजबूर हैं, जहां एक बल्ब की रोशनी भी नसीब नहीं। सरकारी योजनाओं के तहत सालों पहले बिजली