किरनापुर: ग्राम कान्द्रीखुर्द में ऑयल एजेंसी का शुभारंभ, विधायक राजकुमार कर्राहे रहे मुख्य अतिथि
ग्राम कान्द्रीखुर्द में आज के शुभ दिवस पर सुभाष बारबूदे जी के नए प्रतिष्ठान ऑयल एजेंसी का भव्य शुभारंभ संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे मुख्य अतिथि के रूप में शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे उपस्थित रहे। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर एजेंसी का उद्घाटन किया और सुभाष बारबूदे जी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अपने संबोधन में विधायक कर्राहे