जावरा: रतलाम जिले के जावरा शहर में पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ मिली बड़ी सफलता
Jaora, Ratlam | Oct 1, 2025 सीएसपी कार्यालय जावरा में बुधवार दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को समय दोपहर 1:00 बजे प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि जावरा उज्जैन बायपास रोड स्थित पॉपुलर मैरिज गार्डन के सामने से रावतराम जाट को पकड़ा जिसके पास से 2 किलो 260 ग्राम अफीम और एक होंडा शाइन बाइक बरामद हुई।बरामद माल कुल कीमत 350000 रुपए आकी गई उसने नागेश्वर पाटीदार से अफीम लाना बताई, दो गिरफ्तार।