मधेपुरा: समाहरणालय कार्यालय में एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद, दिए आवश्यक निर्देश
मधेपुरा समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार दोपहर 12 बजे एसपी संदीप सिंह की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण बैठक आयोजित की गई। बैठक में फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। एसपी ने प्रत्येक मामले पर विधिसम्मत कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।