चौथम थाना अंतर्गत मध्य बौरने पंचायत के देवका गाँव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गया है। सभी घायलों का इलाज चौथम सीएचसी में किया गया। इलाजरत घायलों ने बताया की बगल के ही घनश्याम सिंह सहित पुरे गोतिया से 16 कठ्ठा 15 धूर जमीन का विवाद चल रहा है। जमीन देवका बहियार में है। जिसे घनश्याम सिंह अपने सहयोगियों के साथ हरपने के नियत