शाजापुर: गांधी जयंती पर शाजापुर जिला अस्पताल में प्रतिमा पर माल्यार्पण, सफाई मित्रों का सम्मान
शाजापुर। गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार दोपहर 1 बजे जिला अस्पताल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का समापन किया गया। कार्यक्रम में सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। इस मौके पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।