करसोग: लुछाधार (पांगना) से महिला लापता, परिजनों ने मदद की गुहार लगाई
Karsog, Mandi | Sep 23, 2025 गांव लुचाधार (पांगना) से एक महिला बीते 22 सितम्बर से लापता हो गई है। महिला अपने पीछे मात्र 4 वर्ष का बच्चा छोड़ गई है। परिजन महिला की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।महिला के पति हिमांशु ने मंगलवार शाम 6 बजे ने जानकारी साझा करते हुए लोगों से अपील की है कि यदि किसी को उनकी पत्नी के बारे में सूचना है तो सम्पर्क करें।