मकेर: मकेर प्रखंड के बाघकोल पंचायत में पुलिस ने नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद किया, इलाके में फैली सनसनी
Maker, Saran | Oct 12, 2025 छपरा सदर अनुमंडल अंतर्गत मकेर प्रखंड के बाघकोल पंचायत से रविवार सुबह करीब 8 बजे सनसनीखेज घटना सामने आई है.स्थानीय लोगों ने नदी के पास एक बोर में बंधे अज्ञात महिला का शव देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.लोगों ने तुरंत इसकी सूचना मकेर थाना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही मकेर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल कर उसे अपने कब्जे में ले लिया