अटरू: अटरू में आज सोमवार को 6 घंटे बंद रही विद्युत आपूर्ति
Atru, Baran | Jun 9, 2025 .अटरु बिजली वितरण निगम ने सोमवार को क्षेत्र के आधा दर्जन 33 केवी फीडर से जुड़े गांवों की बिजली आपूर्ति बंद रखी। कनिष्ठ अभियंता सुरेश शाह ने बताया कि सोमवार को 33 केवी सहरोद लाइन पर मेंटेनेंस का कार्य किया गया। इससे 33 केवी अटरू, मायथा, मेरमातालाब, अर्डान्द, अन्ताना व सहरोद जीएसएस से जुड़े सभी फीडर्स की विद्युत आपूर्ति बन्द रही