रतलाम नगर: बाइक टकराने के विवाद में दूध व्यवसायी पर मालिकुआ पानी की ताकि के पास चाकू से हमला, चार टांके लगे
रतलाम शहर में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है। रविवार रात बाइक टकराने के विवाद में दूध व्यवसायी का पीछा कर चाकू मार दिया। चाकू से पसली व पीठ पर तीन वार किए। व्यवसायी को 4 टांके आए है। पहले जिला अस्पताल में भर्ती किया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।घटना शहर के माणकचौक थाना अंतर्गत हुई है। धबाईजी का वास निवासी प्रदीप (21) पिता मुकेश गुर।