बिलासपुर सदर: मानसून का मौसम फगोग गांव के सैनिक लेंस दफादार विपिन कुमार को गहरे घाव दे गया, पूर्व सैनिक से की गई मुलाकात
मानसून का मौसम फगोग गांव के सैनिक लेंस दफादार विपिन कुमार को गहरे घाव दे गया है। विपिन कुमार चार हॉर्स बटालियन तोपखाना रेजीमेंट के सैनिक हैं। वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। संयुक्त मोर्चा ऑफ एक्स सर्विसमैन (जेसीओ एवं ओआर) हिमाचल प्रदेश के चैयरमेन कैप्टन जगदीश वर्मा सेवानिवृत्त, मिडिया प्रभारी नायब सूबेदार अमृतलाल सहित अन्य ने विपिन से मुलाकात की।