चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने बैठक किया।जिसमें जेकेएसजेएम इंटर कॉलेज आदारडीह,नीमडीह के प्राचार्य ज्ञान चांद महतो शामिल हुए।इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपने समस्याओं को रखा।जिसमें अधिवक्ताओं ने प्राचार्य ज्ञान चांद महतो से मांग रखा कि चांडिल अनुमंडल बार में अधिवक्ताओं की कैरमबोर्ड की कमी है।जिसमें प्राचार्य ज्ञान चांद महतो से मांग रखा कि चांडिल।