ठीकरी: गवला निवासी किसान के घर से बदमाश डॉलर चने चुरा ले गए, पुलिस में शिकायत दर्ज
Thikri, Barwani | Sep 16, 2025 ग्राम गवला निवासी किसान सुखदेव पटेल के घर से अज्ञात बदमाशों के द्वारा डालर चना चुरा कर ले जाने का मामला सामने आया है। दरअसल गतरात्री को अज्ञात बदमाशों ने सेंधमारी कर किसान श्री सुखदेव पटेल के यहां से डालर चना चुरा कर ले गए सुबह परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई पीड़ित किसान द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को की गई है।