नवेंगांव पुलिस ने ग्राम घानाउमरी में जुआ अड्डे पर छापा मारा, तीन जुआरियों से ₹2250 ज़ब्त
Junnardeo, Chhindwara | Oct 26, 2025
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन पर नवेगांव थाना प्रभारी तरुण मरकाम द्वारा टीम गठित कर ग्राम खानाउमरी स्थित एक खेत में चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कार्रवाई की जहां से तीन के पास से 2250 रुपए जाप्ती की जाकर संबंधित पर मामला दर्ज किया है उपरोक्त मामले की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा रविवार 26 अक्टूबर शाम 6:00 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया गया।