करेरा: रेप के आरोपी पिता-पुत्र को फांसी देने की मांग करते हुए करेरा में ब्राह्मण समाज ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन
करेरा ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने आज बुधवार 1:00 बजे के आसपास दिनारा थाना अंतर्गत के रेप के आरोपी पिता-पुत्र को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। इस मामले में समिति ने करैरा एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, दिनारा थाना क्षेत्र में बीते दिन एक 15 साल की नाबालिग के साथ उसके पिता और भाई ने रेप किया था। आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।