बुलंदशहर: गैंगस्टर बिलाल की 34.41 लाख रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश न्यायालय ने दिया
न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश-08 (विशेष न्यायाधीश) गैंगस्टर एक्ट बुलंदशहर ने गैंगस्टर बिलाल की 34.41 लाख रुपये की संपत्ति जब्त करने के जिलाधिकारी के आदेश को बरकरार रखा है। यह कार्रवाई गौकशी से अर्जित संपत्ति के खिलाफ की गई है। जिलाधिकारी बुलंदशहर के आदेश के अनुपालन में 4 जुलाई 2022 को गौकश बिलाल पुत्र नूरइलाही, निवासी पीरखां, कस्बा व थाना गुलावठी, जनपद बुलंदश