बटियागढ़: फतेहपुर का नाम हुआ अजब धाम, कई शासकीय भवनों के बोर्ड बदले, नए अस्पताल में पुराना नाम होने से चर्चा
बटियागढ़ ब्लॉक के फतेहपुर गॉव का नाम बदलकर पिछले दिनों प्रसिद्ध देवस्थली के नाम से अजब धाम किया गया था,जिसमे स्कूल,ग्राम पंचायत, पुलिस चौकी सहित कई शासकीय भवनों के बोर्ड बदले गए और नया नाम अजब धाम लिखा गया लेकिन हाल ही में यंहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनकर तैयार हुआ है जिसमे स्थान और गांव का नाम फतेहपुर ही लिखा गया है,