मुसाबनी: सुरदा क्रॉसिंग में भाजपा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
मुसाबनी प्रखंड के सुरदा क्रॉसिंग में आज भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी। कार्यालय उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित करते हुए मधु कोड़ा ने झारखंड की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा प्रहार किया।उन्होंने कहा कि यह सरकार आदिवासी विरोधी नीतियों पर काम कर रही है।