चांडिल: एनएच 33 पर हुमीद के पास हाइवा ने टेम्पू को मारी टक्कर
चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 हुमीद के समीप हाइवा ने टेम्पू को टक्कर मार दिया।जिसमें टेम्पू सवार जलीम अंसारी समेत जरीन खातून,आइसा परवीन,मंटू गोराई,बुधराम मांझी घायल हो गया।घटना की सूचना पर आस-पास के लोग पहुंचे तथा इसकी सूचना चांडिल थाना एवं एम्बुलेंस को दिया।सूचना पर चांडिल पुलिस एवं एम्बुलेंस पहुंचे तथा स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया।