मिल्कीपुर: परवर पारा ढेमा वैश्य की महिला ने थाना में दी तहरीर, ससुराली जनों पर डेज के लिए मारपीट करने का लगाया आरोप
थाना इनायतनगर के परवर पारा ढेमा वैश्य गांव में दहेज के लिए विवाहिता को मारने पीटने का मामला शुक्रवार अपराह्न तीन बजे प्रकाश में आया है। गांव की कविता पत्नी राजीव कुमार ने थाना में तहरीर दी है, कि पति ससुर व देवर ने मुझे मारा पीटा और घर से निकाल दिया। तेजाब से जला देने की धमकी दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपितों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी