पीरटांड: कुम्हर लालो मोड़ पर सड़क हादसा, बाइक सवार जोधी साव गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित कुम्हर लालो मोड़ के पास शुक्रवार की शाम 6 बजे सड़क दुर्घटना मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।घायल युवक पालगंज निवासी लोचन साव का पुत्र जोधी साव बताया गया।बताया गया कि गिरिडीह की ओर से जा रहें चार पहिया वाहन नेक्शन ने विपरीत दिशा से आ रहें बाईक क़ो जबरदस्त टककर मार दिया।