छिबरामऊ: गुरसहायगंज के NH-34 गुमटी नंबर 117 के पास ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की हुई मौत, रेलवे पुलिस जांच में जुटी
छिबरामऊ के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव स्थानीय लोगों ने पड़ा देखा तो रेलवे पुलिस को सूचना दी। हालांकि घटना NH 34 गुमटी नंबर 117 के पास की बताई जा रही घटना। वही है घटना शनिवार की दोपहर 2:20 की बताई जा रही कानपुर कासगंज एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कोई मौत। रेलवे पुलिस ट्रेन से गिरने की युवक की जाता रही आशंका।