हरदा: हरदा मंडी में किसान से ₹6900 की लूट, पीड़ित ने ज़िला प्रशासन और मंडी सचिव से शिकायत की
Harda, Harda | Oct 31, 2025 जिले की कृषि उपज मंडी में एक बार फिर किसान के साथ लूट की घटना सामने आई है।गोंदागांव कला के किसान दीपक राजपूत 29 अक्टूबर को 26 क्विंटल चना बेचने हरदा मंडी पहुंचे थे।चना करीब 1 लाख 52 हजार रुपए में बिका, लेकिन व्यापारी ने किसान को केवल 1 लाख 45 हजार रुपए ही दिए।