अलीराजपुर: शहर में राठौर समाज की भागवत कथा में विधायक सेना पटेल ने पं. शिव गुरु को शाल व श्रीफल भेंट किया
मनुष्य के जीवन में केवल पुण्य की कमाई ही साथ जाती है, काली कमाई से कभी पूर्णता नहीं मिलती। श्रीकृष्ण का जीवन संदेश देता है कि प्रेम, भक्ति और समर्पण से ही मोक्ष संभव है। पितृपक्ष के पुण्य अवसर पर रणछोड़ राय भागवत कथा समिति द्वारा मंगलवार शाम 7: 00 बजे से राठौड धर्मशाला में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन व्यासपीठ पंडित शर्मा ने व्यक्त किया।