बागबाहरा: महासमुंद में एंबुलेंस से 5 क्विंटल गांजा जब्त, 2.60 करोड़ की बड़ी कार्रवाई, महासमुंद-कोमाखान की घटना, वीडियो हुआ वायरल
बुधवार को दोपहर 2:00 बजे से वीडियो हो रहा है वायरल.!एम्बुलेंस से 5 क्विंटल गांजा जब्त महासमुंद में 2.60 करोड़ की बड़ी कार्रवाई,महासमुंद—कोमाखान थाना क्षेत्र के टेमरीनाका चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने एम्बुलेंस से 5 क्विंटल 20 किलो गांजा जब्त किया। ओडिशा से नागपुर ले जाया जा रहा गांजा सीटों के नीचे छिपाया गया था। तीन महाराष्ट्र निवासी तस्कर गिरफ्तार किए गए।