पूर्णिया महिला महाविद्यालय में सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय एवं स्वीप के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता (आपदा) सुजय कुमार सिंह ने कहा कि देश की दशा और दिशा तय करने में हर वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए हर नागरिक को अपने कीमती मत का उपयोग योग्य उम्मीदवार के पक्ष में करना चाहिए.