मातोर की नव अंश इंडिया निधि लिमिटेड मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस की पूछताछ जारी
खैरथल के मातोर स्थित नव अंश इंडिया निधि लिमिटेड में निवेशकों के धन की गबन व अनियमित जमा योजना चलाने के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपी जले सिंह, वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा और प्रेम कुमार सेन को गिरफ्तार किया है। एएसपी रतनलाल भार्गव ने शुक्रवार सुबह 7:00 बजे बताया कि बुधवार को इस मामले में जयपाल को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।