खूंटपानी: चुरुगुई गांव के समीप सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक घायल
भोया-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग में चुरूगुई के समीप शुक्रवार देर शाम लगभग सात बजे सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक घायल हो गया. मिले जानकारी के अनुसार लोटापहाड़ के गुरगुड़ीया निवासी जोगरा बोदरा अपने गांव से खूंटपानी के बादेया गांव अपने ससुराल आ रहा था. इसी बीच चुरुगुई मोड़ के समीप स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.