रायगढ़: बंद कैंटीन में फांसी पर झूलता युवक का शव मिला, आत्महत्या की आशंका
रायगढ़ महुवा चौक में बंद कैंटीन के अंदर शनिवार सुबह 11 बजे 20 वर्षीय युवक भरत कुमार, पिता प्रहलाद राम, निवासी हैदर नगर, पलामू (झारखंड) की लाश नारियल की रस्सी से फांसी पर झूलती मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। भरत उसी कैंटीन का संचालक था, जो कुछ दिनों से बंद थी और वह इसे पुनः शुरू करने की तैयारी में था। आसपास के लोगों ने शव देखते ही पूंजीपथरा पुलिस को सूच