गढ़ी: गढ़ी के नए डिप्टी बने बाबूलाल रेगर
पुलिस हेडक्वार्टर जयपुर से प्रदेश के 180 राजस्थान पुलिस सर्विस RPS अफसरों के ट्रांसफर हुए हे। , सोमवार सुबह 11 बजे मिली जानकारी अनुसारडीजीपी राजीव शर्मा की ओर से देर रात जारी की गई तबादलों की लिस्ट,जीसमे गढ़ी सीओ पद पर बाबूलाल रेगर को लगाया,गया हे। वही गढ़ी सीओ सुदर्शन पालीवाल को गंगापुर भीलवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई हे। अब गढ़ी के नए सीओ बाबूलाल रेगर होंगे।