कायमगंज: गांव अताईपुर में बाइक में टक्कर के बाद अज्ञात लोगों ने बाइक में लगाई आग, पुलिस जांच में जुटी
कायमगंज के गांव अताईपुर में कुछ बच्चे सड़क पर खेल रहे थे।इसी दौरान गांव का एक नाबालिग किशोर बाइक लेकर जा रहा था।तभीनीरज के घर आए रिश्तेदार के एक बच्चे को बाइक से हल्की टक्कर लग गई।जिससे वह चोटिल हो गया।टक्कर के बाद बाइकसवार किशोर बाइक छोड़कर मौके से भाग गया।तभी अज्ञात लोगों ने बाइक में आग लगा दी।बाइक धूं-धूकर चलने लगी।स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी डालकर आगबुझाई