दिल्ली पुलिस का साहसिक कारनामा: जलती कार से महिला और बच्चे की जान बचाई, बड़ा हादसा टला #DelhiPolice #BreakingNews
दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अपने साहस और पेशेवरता का परिचय दिया। गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन और ट्रैफिक यूनिट के जवानों ने एक जलती हुई कार से महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर बड़ा हादसा टाल दिया। एएसआई रतन लाल मीना और कांस्टेबल राहुल ने अपनी जान की परवाह किए बिना कार में फंसी महिला और बच्चे को बचाया। दिल्ली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की हर तरफ सराहना हो रही है। #gbntoday #DelhiPolice #BreakingNews #HeroicAct #Govindpuri #FireRescue