कटकमसांडी: कैलाश यादव बने कटकमसांडी क्षेत्र की मिसाल, राजनीति, समाजसेवा और खेती में दिया उत्कृष्ट योगदान
कटकमसांडी (हजारीबाग): ऐदला गांव के कैलाश यादव राजनीति, समाजसेवा और खेती में अपनी लगन से मिसाल बने हैं। भाजपा कटकमसांडी मंडल अध्यक्ष के रूप में वे संगठन को मजबूत कर रहे हैं।वे आधुनिक तकनीक से धान, टमाटर और अन्य फसलों की खेती कर किसानों के लिए प्रेरणा बने हैं। समाजसेवा में भी वे गरीबों की मदद और शिक्षा-स्वच्छता के कार्यों में सक्रिय हैं।