स्पीति: ताबो मठ में लद्दाखी श्रद्धालुओं ने पूरी की ‘क्यांगछाक कोरा’ परिक्रमा
स्पीति घाटी के प्राचीन ताबो मठ में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। लद्दाख से आए बौद्ध श्रद्धालुओं ने यहां पारंपरिक साष्टांग परिक्रमा ‘क्यांगछाक कोरा’ पूरी की।इस विशेष अवसर पर ताबो गांव के लोगों ने मठ में पहुंचकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया और उनके लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की।