कांकेर: कांकेर में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन एसपी कार्यालय में, शहीद जवानों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Kanker, Kanker | Oct 21, 2025 कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्राउंड में आज मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक आशाराम नेताम, कलेक्टर, पुलिस विभाग के अधिकारी, जवान एवं शहीदों के परिजन उपस्थित रहे। समारोह के दौरान उपस्थित जनों ने शहीद जवानों के अमर योगदान को नमन किया।