कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने आज जिले के दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना करकाभाट में मां दंतेश्वरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर इस सत्र में शक्कर उत्पादन के लिए गन्ना खरीदी कार्य का शुभारंभ किया, मिश्रा ने शक्कर कारखाना में अपने गन्ने की सर्वप्रथम बिक्री करने वाले ग्राम बिरेतरा के कृषक श्री खिलावन राम साहू का फूलमाला पहनाकर एवं पौधा भेंटकर सम्मान किया।