रक्सौल: रक्सौल शहर के के सी टी सी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नए प्राचार्य प्रोफेसर संत साह को किया सम्मानित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शहर के खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय रक्सौल के नव पदस्थापित प्राचार्य प्रोफेसर संत साह को सम्मानित किया गया। छात्र नेता अंकित कुमार ने उन्हें शौल उढाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया इस दौरान उन्होंने उनसे उपेक्षाएं जताई कि संत सर के कार्यकाल में कॉलेज कैंपस के सभी कार्य अपने नियमित समय पर होगी ।