इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम नदावन निवासी राम बहोर साहू पिता देवादीन साहू उम्र 47 वर्ष के साथ गांव के ही ही प्रशांत गौतम एवं रमाशंकर गौतम ने मामूली विवाद पर मारपीट कर गाली गलौज किये है जिससे पीड़ित को आहात पहुचाये है पीड़ित कि शिकायत पर इदवार थाने में मामला दर्ज किया गया है मामले कि विवेसगना कि जा रही है।