धार: धार शहर के मोहन टॉकीज चौराहे पर जमकर हुआ विवाद, लात-घुसे चले, वीडियो आया सामने, 4 लोग पुलिस हिरासत में
धार शहर में मोहन टॉकीज चौराहे पर कुछ युवकों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लात घुसे भी चले। जिसमें कुछ युवक लहूलुहान भी हो गए। शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई इस घटना से थोड़ी देर माहौल गहमागहमी में तब्दील हो गया। हालांकि कोतलवाली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और 4 लोगो को हिरासत में लिया हैं।