सिहावल: सीधी जिले के सुपेला में सिहावल विधायक ने 'मन की बात' का सीधा प्रसारण देखा, लोगों की समस्याएँ सुनीं
Sihawal, Sidhi | Sep 28, 2025 सीधी जिले के सुपेला में मान की बात कार्यक्रम का सिहाबल विधायक विश्वामित्र पाठक के द्वारा सीधा प्रसारण देखा गया इस दौरान काफी संख्या में वहां पर लोग मौजूद रहे उनकी मौजूदगी पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना।