दनियावां: खुशहालपुर गांव में बाढ़ से सड़क टूटी, मरम्मत न होने से लोगों को हो रही परेशानी
Daniawan, Patna | Sep 24, 2025 बाढ़ से हुई कटाव के बाद महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बांध की मरम्मत नही की गयी। नतीजा है कि सैकड़ों ग्रामीण कंक्रीट का पौल पर चढ़कर सैकड़ों ग्रामीण आने जाने को मजबूर हैं। यह समस्या है दनियावां प्रखंड के बांकीपुर मछरियावां पंचायत के खुशहाल पुर गांव जाने वाली बांध नुमा सड़क की। यह बांध नुमा सड़क एनएच तीस ए से जुड़ी हुई है।