कोरबा: इंदिरा स्टेडियम में सजा पटाखों का बाजार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
Korba, Korba | Oct 18, 2025 दिवाली के मद्देनजर कोरबा का पटाखा बाजार पूरी तरह से सच चुका है.हर साल की तरह इस साल भी कोरबा शहर में प्रिय दर्शनी इंदिरा स्टेडियम में आस्थाई पटाखा बाजार लगाया गया है. आस्थाई पटाखा व्यापारी फुटकर संघ के बैनर तले पटाखा बाजार का संचालन हो रहा है. शनिवार की दोपहर 12 बजे संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इस साल पटाखो के कुल 137 स्टॉल लगे है.